उत्तर प्रदेशलखनऊ

कार की टक्कर से ऑटो पलटा आधा दर्जन घायल !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, तहसील औरैया संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम।

औरैया। कोतवाली अजीतमल अटसू क्षेत्र के बाबरपुर फफूँद रोड पर राऊपुर गांव के सामने सवारी लेकर बाबरपुर जा रहा आटो ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार से टकराकर सड़क पर पलट गया। कार की टक्कर व आटो के पलटने से आटो सवार छह सवारियां गंम्भीर घायल हो गयी। घटना होते देख मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को लाकर सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां इलाज के उपरांत गंम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फफूंँद स्टैंड से आटो सवारी लेकर बाबरपुर के लिए लगभग सुबह दस बजे बाबरपुर के लिए जाते समय उक्त गांव के सामने प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आटो ओवर टेक करके जैसे निकला तो सामने से आ रही कार से टकरा गया, जिसमें सुष्मिता 25 पत्नी सौरभ कुमार निवासी बलमपुरा इकदिल, रमाकान्ती 50 पत्नी पतरौल व बेटी खुशबू 22 निवासी उझियानी इटावा, किरन 35 पत्नी दिनेश कुमार व बेटा अवधेश 3 निवासी भाऊपुर फफूँद, राजेंद्र 65 पुत्र छेदालाल हसनपुर अछल्दा, छह लोग गंम्भीर घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उनका उपचार चल रहा था। गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button