उत्तर प्रदेशलखनऊ

पढ़ाई मोबाइल से नहीं पुस्तकों से करें बच्चे !


ग्लोबल टाइम्स7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

  • युवा साहित्यकार शिव मोहन यादव ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिए टिप्स
    कानपुर देहात।
    श्री पातालेश्वर इंटर कॉलेज दोहरापुर में सोमवार को बाल साहित्यकार शिव मोहन यादव ने निरीक्षण किया और विभिन्न कक्षाओं में बच्चों से सवाल- जवाब किए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई मोबाइल से नहीं पाठ्य-पुस्तकों से करनी चाहिए।
    जिले की भोगनीपुर तहसील के नेरा कृपालपुर गांव निवासी युवा रचनाकार शिव मोहन यादव पिछले एक सप्ताह से क्षेत्रीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने श्री पातालेश्वर इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी की। इस दौरान कक्षा 9 एवं 10 के बच्चे पढ़ाई में सामान्य निकले, लेकिन सामान्य ज्ञान के अधिकांश प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सके। कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थी भी सामान्य ज्ञान में कमजोर साबित हुए। ऑनलाइन एजुकेशन के संबंध में युवा रचनाकार ने बताया कि सही मायने में पढ़ाई किताबों से ही करनी चाहिए, मोबाइल से नहीं। मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी मनोरंजन की दुनिया में गुम हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों को नैतिक एवं भावनात्मक विचारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का अध्ययन भी बहुत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रधानाचार्य श्याम कुमार ने सामान्य अध्ययन की एक प्रतियोगिता आयोजित कराने का भी ऐलान किया। इस दौरान शिक्षक जयसिंह, मनोरमा मिश्रा, सोमनाथ शुक्ला, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
    इससे पूर्व युवा रचनाकार ने मुंगीसापुर के शंभूनाथ बाजपेई इंटर कॉलेज एवं छत्रपति शिवाजी विद्यालय का भी निरीक्षण किया था, जहां बच्चों की पढ़ाई का स्तर सामान्य मिला। यहां प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button