सूने घर मे चोरो का धावा, गेंहूँ , डीएपी खाद, आलू,एवं नकदी की पार
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव में सूने घर मे चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर मे रखा अनाज,डीएपी खाद्य सहित हजारों की नकदी चुरा ली चोरी के समय मकान मालिक फफूंद स्थित अपने मकान में था और उसके गांव के मकान में ताला लगा हुआ था।
थाना क्षेत्र के खिरिया गांव निवासी कैलाश बाबू पुत्र होरी लाल पॉल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार की रात फफूंँद स्थित अपने मकान में था। उसके गांव के मकान के ताला पड़ा हुआ था सूना घर देखकर रात किसी समय अज्ञात चोरों ने घर का ताला व दरवाजा तोड़ कर कमरे के कुठले में रखे पाँच कुंटल गेंहूँ,डीएपी खाद की पांच बोरियां और आलू के तीन पैकेट व डिब्बे में रखे पाँच हजार रुपये की नकदी चुरा लिए।थाना अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने बताया उन्हें इसकी जानकारी नही है।