उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ पत्रकारों की संरक्षता में शिवली ,मैथा प्रेस क्लब का हुआ गठन*

औरैया


क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष बने जितेन्द्र सविता व महामंत्री कुलदीप भदौरिया

*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*19 फरवरी 2025*

            शिवली ,कानपुर देहात | वरिष्ठ पत्रकारों की संरक्षता में आज शिवली मैथा प्रेस क्लब का गठन कर स्थानीय पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र सविता व महामंत्री पद पर कुलदीप भदौरिया को चुना गया , अध्यक्ष व महामंत्री पद पर घोषित होने के बाद स्थानीय पत्रकारों ने दोनों मनोनीत पदाधिकारियो को फूलों की माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर बधाई दी गई | कस्बा शिवली बुद्धिजीवियों की नगरी मानी जाती है यहाँ के लोग बड़े बड़े पदों पर आसीन होकर कस्बे के नाम को उच्च शिखर तक पहुंचाया है| पत्रकारिता जगत में शिवली क्षेत्र का अलग ही एक दबदबा रहा है  लेकिन स्थानीय स्तर पर अब तक पत्रकारों का कोई संगठन नही बना था इस कमी को पूरा करने के उद्देश्य से कस्बा शिवली के वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री व राकेश मिश्रा की अध्यक्षता में प्रेस क्लब शिवली मैथा  का गठन किया गया है जिसमे अध्यक्ष व महामंत्री पद की घोषणा की गई , जिसमें उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपनी सहमति जता कर युवाओं के हाथों में कमान सौप दी है | निर्विरोध अध्यक्ष बने अध्यक्ष जितेन्द्र सविता ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना किसी संघर्ष से कम नही है , पत्रकार ईर्ष्या वश हमेशा ही एक दूसरे की टांग खींच कर नीचे गिराने का कार्य करते है जिससे अधिकारी, नेता हमेशा ही उनका फायदा उठाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करते आ रहे है, पत्रकार साथियों को एक साथ खड़े होकर हर एक पत्रकार के सुख दुख में बराबर का सहयोग करना चाहिए जिससे पत्रकारों की ताकत का अंदाजा सभी को हो सके | महामंत्री कुलदीप भदौरिया ने बताया कि सच्चाई व ईमानदारी से पत्रकारिता की जाए तो हर एक विभाग की पोल खोल सकता है और किया जा रहा अनैतिक कार्य सभी के सामने आ सकता है, पत्रकार चाहे तो किसी को भी शिखर तक पहुंचा सकता है चाह ले तो जमीन पर भी ला सकता है | इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनुज पांडे , सजंय गुप्ता , अनुराग स्वर्णकार ,  सुनील शर्मा , राजीव शुक्ल , सुशील यादव , ब्रजबिहारी द्विवेदी , शिव शंकर पांडे  समेत आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button