सीएचसी में पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगा शिविर

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा, टीम औरैया।
बिधूना,औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित शिविर में 52 गर्भवती महिलाओं के प्रसव के पूर्व की सभी जांचें की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गई। शिविर का निरीक्षण भी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर गुरुवार को आयोजित किए गये इस प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर के मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 52 गर्भवती महिलाओं की प्रसव के पूर्व हीमोग्लोबिन बीपी यूरिन शुगर एचआईवी सिफलिस व वजन आदि की निःशुल्क जांचें की गई।
बाद में गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम समेत विभिन्न आवश्यक दवाइयां पोस्टिक आहार व फलों का भी वितरण किया गया। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान प्रबंधन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए भी प्रेरित किया गया और पोषण एवं परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के लिए काउंसलिंग भी की गई। शिविर का उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी शाक्य द्वारा निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। शिविर के मौके पर अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा, डॉ पूजा वर्मा, आरजी मिश्रा, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, डॉ सत्येंद्र, डॉ मनीष त्रिपाठी, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सेंगर, सचिन कुमार, विवेक गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, नर्स मेंटर पदम सिंह, एलटी अंकिता त्रिपाठी योगेंद्र चौहान, हेमवती, प्रियंका, ज्योति, हेमलता व राजकुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।