पेयजल पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली में गिर गाय फंसी

जगह जगह खोदी गई नाली लोगों के लिए बनी मुसीबत
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई जगह जगह नाली लोगों के साथ साथ जानवरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिससे रात को ढिकियापुर में सड़क किनारे जेसीबी मशीन से खोदी गई नाली में एक छुट्टा गाय गिर कर फंस गई।जिसे गांव वालों ने रस्सी में बांधकर बाहर निकाला।हर घर जल पेयजल योजना के तहत सहार ब्लाक की ढिकियापुर गांव सभा में बिझाई जा रही पाइप लाइन सुविधा की जगह लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जगह जगह सड़कों गलियों को खोद दिया है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार खुदाई कर पाइप बिछाकर सड़क व गलियों का खड़ंजा सही नहीं करवा रहा है जिससे आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।इसी लापरवाही से ढिकियापुर गांव में सड़क किनारे जेसीबी मशीन से खोदी गई नाली में एक गाय पाइप में रात के अंधेरे में गिर गई। फंसी गाय जब गांव के लोगों ने देखा तो उन्होंने संबंधित ठेकेदार और डायल 100को खबर की जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार और गांव वालों की मदद से फंसी गाय को रहा बांधकर बाहर निकालवाया।तब लोगों ने राहत की सांस ली।