मिट्टी से बने उत्पादों का व्यापक स्तर पर प्रयोग करें- अध्यक्ष, माटीकला बोर्ड ओम प्रकाश गोला प्रजापति।

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
17 नवम्बर 2022
अध्यक्ष, माटीकला बोर्ड ओम प्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार माती कानपुर देहात में मध्यान्ह 12:00 बजे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) केशव नाथ गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे पी गुप्ता, उप जिला अधिकारियों, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं बैकर्स के साथ समीक्षा बैठक में माटीकला से जुड़े कारीगरों की अधिक से अधिक पट्टे दिलाने के निर्देश दिये गये ताकि उनको काम करने में किसी तरह की असुविधा न हो तथा माटीकला से जुड़े अन्य योजनायें मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, टूल किट्स योजना की अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया है। माटीकला रोजगार योजना में ऋण स्वीकृत / वितरण पत्र शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक अकबरपुर एवं भारतीय स्टेट बैंक मोहम्मदपुर के माध्यम से वितरित कराये गये। कुम्हारों को तहसील से सम्बन्धित अधिकारियों से समन्यवय स्थापित कर आवा लगाने हेतु ग्राम समाज की जमीन का आवंटन नियमानुसार मिट्टी के उत्पादों को बेचने हेतु बाजार की उपलब्धता के सम्बन्ध में कार्यवाही कराये जाने की अपेक्षा की गयी। अपने उत्पादों की बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता युक्त / मिट्टी के सजावटी उत्पादों के क्षेत्र में ऑनलाईन मार्केटिंग के माध्यम से ब्रिकी हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही यह कहा गया कि अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को माटीकला बोर्ड की तरफ से सम्मानित किया जायेगा। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि तहसील मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में मिट्टी के बर्तनों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये, जिससे कुम्हारों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही जनपद को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुम्हारीकला में प्राप्त तृतीय पुरस्कार प्राप्त लाभार्थी की सराहना एवं उत्साहवर्धन किया गया। इसके पूर्व सर्किट हाउस में जिलाधिकारी महोदया कानपुर देहात एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा अध्यक्ष महोदय से शिष्टाचार भेंट की गई। उप जिलाधिकारी द्वारा कुम्हारों को पट्टे आवंटन के सम्बन्ध में अवगत कराया कि ऑनलाईन कैसे आवेदन किया जाये व खतौनी को कैसे आपलोड किया जाये। समस्याओं का तुरन्त निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) अपरजिलाधिकारी (वि० / रा० ) एवं समस्त उप जिलाधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता सिचाई, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर कुमार व नरेन्द्र प्रजापति प्रदेश सदस्य उoप्रo माटीकला बोर्ड, मो० शारिब (सहा0वि0अधि०द्वि०). प्राची शुक्ला (वरिष्ठ सहायक)शिवेन्द्र सिंह (कम्प्यूटर आपरेटर) एवं समस्त कुम्हार समुदाय के प्रतिनिधि एवं कामगार / शिल्पकार उपस्थिति रहे।