उत्तर प्रदेशलखनऊ

गोण्डा लखनऊ रोड पर ब्रेकर न होने से बेलगाम निकल रही गाड़ियां हो सकती है, बड़ी दुर्घटना !


आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार !
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश


आपको अवगत कराते चलें गोण्डा से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर गोण्डा के अंदर सिंचाई विभाग से लेकर अम्बेडकर चौराहे तक लगभग कई विद्यालय व व पेट्रोल पंप संचालित हैं, वहीं कई कालोनियों को भी रास्ते जाते हैं।
पर हाइवे मेन रोड होने के वजह से गोण्डा शहर के अंदर से निकलने वाली गाड़ियां वा बाहर से आने वाली गाड़ियां समुचित ब्रेकर न होने की वजह से बेलगाम 70 से 80 के रप्तार से निकलती रहती हैं।


वहीं ज्यादा खतरा मन्डेनाले के जिलाधिकारी आवास के पास बढ़ जाता है, वहां पर पुल के पास रोजबुड इंटर कॉलेज होने के वजह से काफी बच्चे विद्यालय से निकलते रहते हैं, वहाँ पुल के वजह से किसी का ध्यान पूरी तरह नहीं पहुंचता लोग सेल्फ बचाव करते नजर आते हैं।

निकल रही गाड़ियों के दृश्य


वहीं आगे बढ़ते ही गायत्री पुरम कालोनी को रास्ता जाता वहां भी ब्रेकर नदारत होने से गड़िया बिना हाथ दिए ब्रेक नहीं लेती जिलाधिकारी आवास के पास कुछ ब्रेकर लगाए गए थे अब वह भी दोनों तरफ निकल चुके हैं।
सवाल यह है, की यह मामला काफी समय से ऐसे ही चल रहा है, आखिर क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है, यह ध्यान देने योग्य विषय है , इस पर जिम्मेदार पदाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए!
आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार जब होगा बड़ा हादसा !
जब कोई गाड़ी बच्चों व वुजुर्गो को रौंद कर निकल जयेंगी तब,,
फॉलोअप
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
गोण्डा से संजय सिंह।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button