स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम का सभी सीएमओ को सख़्त निर्देश!

सभी सीएमओ प्रतिदिन ४-५ पीएचसी व सीएचसी का करें औचक निरीक्षण, लापरवाह लोगों के प्रति कार्यवाही करने के भी सख्त निर्देश !
आलोक मिश्रा
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क टीम
लखनऊ उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिदिन सबंधित जनपद के 4-5 स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी, सीएचसी, आयुष्मान वेलनेस सेन्टर इत्यादि) का स्थलीय निरीक्षण करें।
उन्होंने निर्देश दिए है कि निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ कराया जाए एवं निरीक्षण में पायी गयी कमियों का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार के लिये आने वाले जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जा सके।
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों व पैरामेडिकल तथा अन्य कर्मियों की उपलब्धता, समय से उपस्थिति तथा ड्यूटी रोस्टर एवं चिकित्सालय और स्वास्थ्य केन्द्रों के दीवार पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के नाम एवं मोबाईल नंबर की पेन्टिंग, औषधियों व एआरवी की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता, मरीजों तथा उनके तीमारदारों के लिये शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा चिकित्सा परिसर मे साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, मरीजों को स्ट्रेचर / व्हील चेयर की उपलब्धता चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता तथा अंत: रोगी भर्ती की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय। आगे कहा कि सभी सीएमओ हर सोमवार को विगत सप्ताह मे अपने द्वारा निरीक्षण किये गये स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची महानिदेशालय को ई-मेल पर समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सरकारी अस्पतालों मे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति मे यदि मरीज की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति मे शव को ले जाने की व्यवस्था शव वाहन के माध्यम से निश्चित रूप से सुनिश्चित की जाये।