चित्रकूट तपोभूमि वीरान जंगल के पर्वत शिखर में तप करती मिली किशोरी !

चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस, किशोरी को वन स्टाप सेंटर पहुंचाया गया !
Global Times7 News network
चित्रकूट!
चित्रकूट के जंगल में तपस्या करते हुए मिली बालिका के सम्बन्ध में चित्रकूट पुलिस द्वारा जानकारी साझा की गई। प्राप्त खबरों के मुताबिक थाना बहिलपुरवा अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि एक 13-14 वर्षीय बालिका ग्राम लखनपुर से सटे हुए जंगल के रामनगर पहाड़ पर निर्जन स्थान पर खुले आसमान के नीचे गेरुआ/पीले वस्त्र धारण किये पूजा पाठ कर रही है तो असुरक्षित स्थान है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा मय पुलिस बल एवं ग्रामीणों के साथ बताए हुए स्थान पर पहुँचकर बच्ची से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम सिद्दी शर्मा पिता का नाम शालिकनाथ व माता का नाम रतन एवं जिला पन्ना म0प्र0 के रहने वाली बताया। । जिसके द्वारा यह भी बताया गया कि वह जून 2021 में अपने घर से निकल कर प्रयागराज में अखाड़ा परी शंकराचार्य महिला आश्रम अरैल घाट नैनी पहुंच गई । वहां पर लगभग मई 2022 में आश्रम से निकलकर चित्रकूट आयी ।
यहां पर रामघाट, हनुमानधारा, सती अनुसुइया में कर घूम पूजा पाठ करती रही फिर यहाँ आकर तपस्या करने लगी । प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा द्वारा बालिका को समझा-बुझाकर वहां से ला कर वन स्टॉप सेंटर कर्वी चित्रकूट में दाखिल किया गया एवं प्रभारी महिला आश्रम प्रयागराज को बालिका द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर के माध्यम से सूचना दी गई,
प्रभारी महिला आश्रम द्वारा बताया गया कि थाना नैनी में बालिका के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।






