ग्राम पंचायत सदस्यों को मिले पंचायत के विकास कार्यों में हिस्सेदारी
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी,औरैया
ग्राम पंचायत में जितने भी विकास कार्य हो रहे है चाहे वह पानी की टंकी का निर्माण कार्य हो,स्कूल का काया कल्प,सड़कें,स्वच्छता अभियान या पंचायत सचिवालय में होने वाली मीटिंग ,किसी में पंचायत सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर न पूंछा जाता है और नाही उनको को जानकारी दी जाती है।मालूम हो कि ग्राम पंचायत सदस्य भी जनता के द्वारा चुना जाता है और चुनने के बाद जनता भरोसा करती है कि उनके वार्ड में साफ सफाई रहेगी और कुछ विकास के कार्य होंगे लेकिन सच्चाई तो यह है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा पंचायत सदस्यों को किसी प्रकार की कोई जानकारी तक नही दी जाती है ताकि किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता की कहीं पोल न खुल जाए।यदि ऐसी ही दशा रही तो आने वाले भविष्य में लोग पंचायत सदस्यों का चुनाव लडना ही बंद कर देंगे। इसलिए जहां तक मेरा विचार और सुझाव है कि शासन प्रशासन को ग्राम पंचायतों में समुचित विकास कराने के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि ग्राम पंचायतों में जो भी विकास कार्य हों ,उनकी गुणवत्ता की सही जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंच सके।