उत्तर प्रदेशलखनऊ

दिन दहाड़े कार सवार चोर बकरे चुरा कर भागे

गाँव धरमपुर में घर के दरवाजे से चोरी किये बकरा बकरी

फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव में घर के सामने से बकरी और बकरे कार सवार चोर कार में बकरे भर कर चुरा ले गये। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के गाँव धरमपुर निवासी अंजली देवी पुत्री मुन्नीलाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि घर के सामने तीन बकरियाँ व दो बकरे बंधे थे शुक्रवार दिन के लगभग एक बजे एक सफेद कार जिसमे काले शीशे लगे थे। मेरे घर पर कोई नही था अज्ञात कार सवार चोरो ने घर के सामने से बकरे और बकरियाँ कार में लादकर चोरी कर भाग गये। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि जांच की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button