उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाकी राहत सामग्री


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
23अक्टूबर 2022
जनपद कानपुर देहात में कुछ दिन पहले आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को
रविवार क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर देहात के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे भोजन सामग्री बाँटी गयी ,कुछ समय पहले क़ानपुर देहात के कई क्षेत्रों में बाढ़आने के कारण कई गांव पूरी तरह डूब गये थे जिसमे परिषद ने चपरघटा, क्यूट्रारा , आनद,कृपालपुर आदि गांवो में राहत सामग्री वितरीत की गई ग्रामीणों की स्थिति पर बुरा असर पड़ा जिसे देखते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीपावली के अवसर पर राहत सामग्री वितरित की गई व दीपावली की शुभकामनाएं दी गई , इस मौके पर प्रांत संघठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ,विभाग संयोजक दिव्यांशु ,जिला संगठन मंत्री अजय राजपूत ,जिला संयोजक अंजू यादव ,शिवम पाल , सत्यम कुमार बाबा पांडे , सौरभ परमार ,विशाल तोमर, नमन गुप्ता राजमणि राव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button