उत्तर प्रदेशलखनऊ

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए डाउनलोड करें– “दामिनी एप”

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश

औरैया 12 अक्टूबर 2022- बारिश के समय आकाशीय विद्युत से बचाव के लिए दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति के लिए मददगार साबित हो सकेगा। इस बारे मे अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष आकाशीय विद्युत से बढ़ी संख्या में जनहानि और पशु हानि होती है जिससे वचाब के लिए दामिनी एप के माध्यम से मोबाइल पर चार घंटे पहले सूचना प्राप्त हो सकेगी और व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान तक पहुचने के साथ साथ जन हानि तथा पशु हानि पर नियंत्रण भी पाया जा सकता है। आकाशीय विद्युत आधार भूत संरचना (इन्फ्रस्ट्रक्चर) को भी काफी नुकसान पहुचता है। बज्रपात से होने बाली क्षति को कम करने के बारे में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा इन्टीग्रेटड अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया गया है। दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से निः शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दामिनी एप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित उच्च आकाशीय विधुत चेतावनी (हाई लाइटिंग अलर्ट नोटिफिकेशन) की जानकारी देगा। इसी के माध्यम से व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुचने तथा अपने बचाव का अवसर प्राप्त हो जाता है। अपर जिलाधिकारी ने जनसामान्य से दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर उपयोग करने की अपील की हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button