पदाधिकारियों के साथ की शिव आराधना!

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल परिसर में बने महाकाल लोकार्पण के अवसर पर कानपुर देहात में 100 से अधिक शिव मंदिरों में प्रधानमंत्री का महाकाल लोकार्पण के समय का संबोधन बड़ी स्क्रीन लगाकर शिव मंदिरों में सुना गया पूवं जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया राहुल देव अग्निहोत्री मंडल अध्यक्ष प़मोद त्रिपाठी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया. बड़े महादेव शिव मंदिर में भगवान शिव शंकर का विधिवत अभिषेक एवं पूजन किया उन्होंने बताया उज्जैन में महाकाल लोक में भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित 190 मूर्तियों का स्थापित किया गया है. इसके अलावा 108 स्तंभ स्थापित हैं.
वहीं 18 फीट की आठ बड़ी मूर्तियों को भी इस परिसर में लगाया गया है. इसमें नटराज, शिव पुत्र गणेश, कार्तिकेय, दत्तात्रेय अवतार, पंचमुखी हनुमान, चंद्रशेखर महादेव की कहानी, शिव और सती समेत समुद्र मंथन दृश्य को शामिल किया गया है. महाकाल लोक में 15 फीट ऊंची 23 प्रतिमाएं लगाई गई हैं.
इसमें शिवनृत्य, 11 रूद्र, महेश्वर अवतार, अघोर अवतार, काल भैरव, शरभ अवतार, खंडोबा अवतार, वीरभद्र द्वारा दक्ष वध, शिव बारात, , गणेश और कार्तिकेय के साथ पार्वती, सूर्य कपाल मोचक शिव शामिल हैं.महाकाल लोक में करीब दो लाख लोग एक साथ दर्शन कर कर सकेंगे. यह देश का पहला नाइट गार्डन होगा, जहां पर पूरी रात लोग भ्रमण कर सकेंगे. यह हमारे गौरव की बात है पिछले 70 सालों में हमारे आस्था के प्रति खिलवाड़ ही किया है भारतीय जनता पार्टी आज हिंदू संस्कृति को जागरूक कर सभ्यता एवं भारत को एक सूत्र में बांधने का काम कर रही है. इस दौरान पूवं जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया,राहुल अग्निहोत्री , मंडल अध्यक्ष प़मोद त्रिपाठी निखिल राजन ,मलासा ब्लाक प़मुख सवत्रंत्र पासवान , ,जीतू शमां राज नारायण तिवारी ,मुकुल पांडे संदीप कटियार आदि रहे।






