उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत 8861 बालिकाओ के खाते खोले जा चुके है-जिलाधिकारी

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network

फतेहपुर जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिला पोषण समिति/ जिला निगरानी समिति एवं गोद लिये ऑगनबाड़ी केन्द्रो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समूह उत्पादन इकाई की संचालित चारो फैक्ट्रियों का उपायुक्त एन.आर.एल.एम तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर इकाई की प्रतिदिन उत्पादन की रिपोर्ट प्रस्तुत करे। 14-18 वर्ष की किशोरी बालिकाओ की फीडिंग पोषण ट्रैकर एप पर कराते हुये उनका आधार वेरीफिकेशन 31.12.2022 तक अनिवार्य रूप से करा ले । उन्होंने निर्देश दिए कि बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वयं सैम बच्चो के अभिभावको से वार्ता करे तथा उनको पौष्टिक आहार तथा हरी सब्जियो के महत्व से अवगत कराते हुए बच्चो के दैनिक भोजन में शामिल कराने हेतु जागरूक करे तथा स्थानीय स्तर पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये। आधार नामांकन एवं सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के खाते खोले जाने हेतु अधिक से अधिक कैम्प लगाने हेतु निर्देश दिये ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 06 माह से अधिक समय से चिन्हित सैम बच्चो के लिए विशेष प्रयास कर 204 सैम बच्चों में से 51 बच्चो का सुधार कर मैम श्रेणी में चिन्हित किया गया। जनपद में डाक विभाग एवं बाल विकास के समन्वय एवं सहयोग से अब तक 0-5 वर्ष के 50474 बच्चो का आधार कार्ड तथा सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत 8861 बालिकाओ के खाते खोले जा चुके है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार उपायुक्त ग्रामीण अजीविका मिशन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी पोषण पुनर्वास केन्द्र, व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button