हर्षोल्लास के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया !

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात अकबरपुर तहसील क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जुलूस ए मोहम्मदी आज मोहम्मद साहब की पैदाइश पर अमल का जुलूस निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाला गया अकीदत मंद लोगों ने फल मिठाई बांटकर खुशी मनाई । सरकार की आमद मरहबा दाता की आमद मरहबा बुलंद आवाज से जुलूस ए मोहम्मदी मैं सैकड़ों लोग शामिल हुए जुलूस ए मोहम्मदी डेरापूर,रूरा, अकबरपुर झींझक, शिवली , रसूलाबाद आदि कस्बों में बड़े ही धूमधाम के साथ बैंड बाजा , घोड़े सवारी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया वही रूरा कस्बे में हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस रूरा बस्ती से उठकर दुर्गा मंदिर से होते हुए अकबरपुर रोड , डेरापुर रोड भिटौली चौराहा से वापस थाना ग्राउंड होते हुए रूरा नहर पुल तक गया और वापस रूरा बस्ती मैं समाप्त हुआ रूरा थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे अरमान अली , रसीद एडवोकेट , मुफ्ती मोहम्मद आरिफ , रूरा मस्जिद के पेश इमाम ,गुड्डू अहमद , अमीर अहमद गुलशन , शब्बीर अहमद , अयूब मंसूरी, अफजाल अहमद, अलमास , मोहम्मद फिरोज , इदरीश अहमद , बाबू , नसीर सिद्दीकी , उवेस सिद्दीकी आदि लोग जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए





