उत्तर प्रदेशलखनऊ
वृंदावन गार्डन डीग में निपुण भारत लक्ष्य को हासिल करने के लिए ब्लाक मलासा में की गई बैठक !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात। भोगनीपुर कानपुर देहात।

ब्लॉक मलासा खंड शिक्षा अधिकारी मलाशा श्री दिनेश चंद्र त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख मलाशा स्वतंत्र पासवान के द्वारा मीटिंग हुई जिसमें प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव ए आर पी सुनील यादव अविनाश सजान धर्मेंद्र सैनी अजय सिंह गणेश अवस्थी प्रवीण यादव मनजीत सिंह देवेंद्र सचान प्रयाग नारायण प्रजापति अमीनुल इस्लाम राजकुमार कुलदीप सैनी नीरा सचान अनुषा,नीरजा यादव, विवेक द्विवेदी ,शिक्षा मित्र पाजपेई एवं समस्त प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक और एसएमसी सदस्य उपस्थित रहेआज वृंदावन गार्डन में हुई थी ।