उत्तर प्रदेशलखनऊ
घर के बहार खड़े युवक का मोबाइल छीन कर भागे बाइक सवार
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओमकैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। कस्बा के मोहल्ला मेवातीयान निवासी मुज्जमिल खान अपने मित्र अब्दुल अहमद खान के साथ अपने घर के बहार खड़े होकर मोबाइल चला रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवक अब्दुल अहमद के हाथ से मोबाइक छीन कर भाग गये। काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही लगा पीडित युवक के पिता ने थाने में तहरीर दी है।