लाखों रुपए कीमती बना शुलभ शौचालय प्रधान की अनदेखी के कारण बहा रहा आंसू

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
1 अक्टूबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। लाखों रुपए कीमती बना सुलभ शौचालय प्रधान के देखरेख के अभाव में अपने भाग्य पर आंसू बहा रहा है। जिसके कारण बेमतलब साबित हो रहा है। सुलभ शौचालय। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक डेरापुर के गांव मुंगीसापुर स्थित लाखों रुपए से बना शौचालय के महिला सफाई कर्मी मीना देवी ने हमारे संवाददाता को बताया कि पिछले वर्ष बरसाती पानी भर जाने के कारण सुलभ शौचालय टूट फूट की अवस्था में पहुंच गया था। तब से लेकर अभी तक निर्माण कार्य नहीं किया गया। जिससे शौचालय में आने वाली ग्रामीणों को भीषण परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि मुझे 6 माह से वेतन नसीब नहीं हुआ जिसके कारण परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। जिसका मुख्य कारण प्रधान की लापरवाही उदासीनता बतायी।