उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरकारी नल में पानी भरने से मना करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई घटना


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
शिकायत दोनों पक्षों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर की है।

बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम ममरेजपुर मजरे पनहन मैं सरकारी इंडिया मारका हैंडपंप पर पानी भरने व कपड़ा धोने से मना करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें बंदना पुत्री शिवसागर ने गुरुवार को थाने में तहरीर देकर कहा कि प्रार्थिनी विद्यालय में पढ़ती है घर के बगल में स्थित इंडिया मारका सरकारी नल पर कपड़े धोने लगी पड़ोसी शीला पत्नी गंगासागर ने प्रार्थिनी को कपड़े धोने से मना किया और गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगी वही शीला देवी ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि वंदना व उसके परिवारी जनों ने मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट की है दिए गए शिकायती तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button