उत्तर प्रदेशलखनऊ

लगभग 55 गांव नर्वल व 22 गांव घाटमपुर तहसील से हैं जुड़े ,अधर में लटकी रोस्टर सूची!

विकास खंड भीतरगांव की रोस्टर चार्ट सूची है अभी तक लापता,सीडीओ व डीपीआरओ ने लिया संज्ञान !

बाल विकास से आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य विभाग से आशा बहुओं की नहीं प्रेषित की सूची,लापरवाहियां हो रही उजागर!

Global Times7* News Network Teem
Lucknow Uttar Pradesh

Alok mishra

शासन के मंशानुरूप गांवों की जनता को हर सुख सुविधाएं एवं महत्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं से हर गरीब परिवार लाभ प्राप्त हो सके, किसी भी समस्याओ का सामना न करना पड़े, और गांव ग्रामीण जनता को तहसील, ब्लाक,थाना, इत्यादि की भाग दौड़, अर्थात छोटी छोटी समस्याओ को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, बल्कि हर ग्रामीण को उसके घर की दहलीज पर ही अर्थात गांव में पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत सचिवालय से सभी विभागीय कार्य आसानी से करा सकें, जिसके लिए कानपुर जिला प्रशासन ने इस पहल की शुरुआत जनपद से बीते दो सप्ताह से कर दी है, जोकि जनपद की पहली ऐसी बेहतरीन व्यवस्था साबित हो कर सामने आ रही है, वहीं जिसके परिणाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी उभर कर सामने भी आने शुरू होने लगे हैं, जहां लोगों का कहना है कि यह व्यवस्था तो अच्छी है लेकिन इसे सुदृढ़ ढंग लागू किये जाने की आवश्यकता है,
मालूम हो कि पंचायती राज व्यवस्था के सहयोग से एवं जिला प्रशासन के निर्देशन के क्रम में जनपद के सभी विकास खंडो की कुल 590 ग्राम पंचायतों में रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर से तैयारी हेतु नित नये दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं, और लगभग सभी विकास खंडों में रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली व्यवस्था सूची तैयार भी हो चुकी है,
जोकि पंचायती राज विभाग की सराहनीय पहल साबित हो रही है ।

विकास खंड भीतरगांव में रोस्टर चार्ट सूची अभी तक लापता, जिम्मेदारों द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां

यदि बात की जाए उक्त व्यवस्था के संदर्भ में तो कहीं कहीं जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के परिणाम अच्छे सामने आ रहे तो कहीं नियमावलियों व दिशा निर्देशों की खुलेआम अवेहलना होती देखी जा सकती है, ज्ञातव्य हो कि जनपद के भीतरगांव विकास खंड में लगभग 77 गांवों आते हैं, जहां आज तक ग्राम पंचायतों की रोस्टर चार्ट सूची अधर में लटक रही है, जिसमें कि विकास खंड कार्यालय से रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली सूची आज तैयार नहीं हो सकी है, जहां टीम सर्वे पड़ताल की तहकीकात के रिपोर्ट में शुक्रवार को सच्चाई सामने आई, खंड विकास अधिकारी भीतरगांव चंद्र मणि से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि सचिवों, रोजगार सेवक पंचायत सहायक की सूची ही सिर्फ तैयार हो सकी जोकि अभी अधूरी है, कारण पूछने पर बीडीओ ने बताया कि विकास खंड के अंतर्गत लगभग 22 गांव घाटमपुर तहसील से जुड़े हुए हैं और लगभग 55 गांव नर्वल तहसील क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जहां आज तक सम्वंधित दोनों तहसीलों से ग्राम पंचायतों में तैनात लेखपालों की सूची विकास खंड कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है, इसी तरह आंगनबाड़ी, आशा बहू की भी सूची विभागीय अधिकारियों के द्वारा विकाश खंड कार्यालय में अभी तक नहीं भेजी जा सकी है, जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा है, और रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली सूची जारी नहीं हो सकी,

इधर, जब सम्वंधित मामले में नर्वल तहसील एसडीएम के नं 9454416395 पर तीन बार फोन मिला कर बात कर समस्याओ के बावत जानकारी का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना ही मुनासिब नहीं समझा, वहीं दूसरी ओर घाटमपुर तहसील एसडीएम से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई, कल ही मामले हासिल की जाएगी, और सम्वंधित गांवों में तैनात लेखपालों की सूची अवश्य प्रेषित की जाएगी,

क्या बोले कानपुर सीडीओ व डीपीआरओ पढ़ें जुबानी

मामला संज्ञान में आया है, विकास खंड से जानकारी की जा रही है, अग्रिम कार्यवाही अवश्य की जायेगी ।

  • सुधीर कुमार, मुख्य विकाश अधिकारी

पंचायती राज व्यवस्था में सभी को सहयोग करना चाहिए, जो पूर्व से दिशा निर्देश भी जारी किये जा चुके हैं, जहां समस्याएं उत्पन्न हो रही जानकारी प्राप्त की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले लोगों की रिपोर्ट मंगाई जा रही है, कार्यवाही अवश्य होगी – कमल किशोर,जिला पंचायतराज अधिकारी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button