उत्तर प्रदेशलखनऊ
श्रमिकों को बुलाकर श्रम अधिकारी गयाब श्रमिक निराश हो लौटे घर!

ऑफिस में लगा ताला देख श्रमिक हुए निराश!
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
टीम
कानपुर देहात
26सितम्बर 2022
श्रमिकों को अपनी फाइल व कागज रिनियुवल कराने के लिए श्रम अधिकारी भोगनीपुर के द्वारा सोमवार को बुलाया गया था जहाँ श्रमिक अपने समय व दिन के हिसाब से पुखरायॉ श्रम कार्यालय पहुंचे लेकिन कायांलय बन्द होने पर वापस चले गये जहाँ सरकार के द्वारा अधिकारियों के कायांलय मे रहने के दिन निश्चित कर रखे हैं, लेकिन बिना सूचना के कायांलय बन्द पा कर श्रमिक मायूस हो कर चले गये जबकि सोमवार को कायं दिवस होने पर भी कायांलय बन्द मिला जहाँ सरकार गरीबों को सुविधाओं के लिए तत्पर हैं ,वही अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है