उत्तर प्रदेशलखनऊ

बारा सगवर थाना प्रभारी राजपाल ने ग्राम वासियों की मदद से शव को पेड़ से उतर वाया।

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव विकासखंड बीघापुर थाना बारा सगवर बारा गांव के रहने वाले श्यामू पुत्र राजकिशोर जाति लोध उम्र24 वर्ष दिनांक 24/9/2022 को समय रात्रि 10:30 बजे शराब के नशे में सड़क के किनारे खड़े सिरसा के पेड़ की डाल से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूचना पर बारा सगवर थाना अध्यक्ष राजपाल स्वयं मौके पर पहुंच कर ग्राम वासियों के समक्ष तथा ग्राम वासियों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु उन्नाव भेजा गया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button