भव्य सौहार्द के साथ मनाई गई पंडित दीनदयाल की जयंती

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती
संवाददाता gt 7 विकास अवस्थी दिबियापुर
औद्योगिक नगर दिबियापुर में आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने पहुंच कर दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि समर्पित की। इस कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ता सौरभ राजपूत के निज निवास पर आयोजित किया गया।जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने बताया दीनदयाल जी का पूरे जीवन भर देश के लिए एक अहम सहयोग रहा। जिसे हम कार्यकर्ता कभी भुला नहीं सकते, और उनके इस योगदान को आजीवन याद रखेंगे।इसीलिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101 वी जयंती को बड़े प्रेम सौहार्द की भावना से मना रहा है।इस अवसर पर जगमोहन चौहान, सुधीर शुक्ला,माधव राजपूत, अनिता गौतम, उषा गुप्ता ,गौरक्षक आशुतोष राजपूत, अंकित दुबे, सौरभ राजपूत,लाला अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।