एक ही परिवार के चार बच्चों की बरसात में दीवार गिरने से हुई दर्दनाक मौत !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार पोरवाल 7017774931
इटावा- एक ही परिवार के चार भाई बहन सिंकू 10,अभी 8,सोनू 7, आरती 5, की कच्चे मकान की दीवार ढहने से मौत हो गई इन बच्चों के माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं बच्चे अपनी दादी 75 साल के साथ रहते थे बच्चों की दादी भी दुर्घटना में घायल हो गई है जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना कोतवाली इलाके के घटिया अजमत अली मुहाल की है मलबे से निकाली गई 30 वर्षीय चंदा,75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भेजा गया जिला अस्पताल।

नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज हेमंत सोलंकी और उनके साथ सिपाहियों ने स्थानीय लोगों के साथ मलबे में घुसकर दवे लोगों को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर सदर तहसीलदार, सी,ओ, विवेक जावला, कोतवाल भूपेंद्र राठी, एस एस आई संत कुमार एसआई मोहन वीर समेत भारी पुलिस वल मौके पर मौजूद रहा।
एसडीएम सदर ने घटना की पुष्टि करते हुए परिजनों को नियमानुसार सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया