लोक लाज के भय से गाँव के बाहर झाडियो में फेंके गए नवजात शिशु की मौत !

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
उपचार केदौरान हुई मौत हो गई
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम गढी विरवार मजरे जमीपुर में बुधवार को गाँव के बाहर बने टावर के पास समय लगभग 2 बजे बकरी चरा रहे बच्चों को झाडियो मे नवजात शिशु पड़ा दिखाई दिया । जिसकी सूचना बच्चों ने गाँव के लोगों को दी ।नवजात शिशु मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । घटना स्थल पर पहुँची गाँव की गुड़िया पत्नी राम राज लोधी ने लावारिस बच्चे को उठा कर गोद में ले लिया । और पी आर वी 112 को सूचना दी । सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडते हुए गुड़िया से उपचार के लिए नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की बात कही कर वापस चली गई । महिला नवजात शिशु को लेकर समय लगभग 3.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुमेरपुर पहुँची । जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान बच्चे को आक्सीजन देने के साथ टीकाकरण कर वार्मर में रखा तथा सी पी आर किया ।डाक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गई । जिसे गुड़िया को सुपुर्द किया गया है ।
इनसेट
पुलिस सक्रिय होती और समय से नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य पहुँचाती तो बच सकती थी बच्चे की जान । पुलिस की कार्यशैली से लोगों में रोष रहा ।
इनसेट
नवजात शिशु को अपने कलेजे लगाने वाली गुड़िया की गोद आखिर सूनी रहा गई । गुड़िया की शादी को लगभग 17 वर्ष बीत चुके हैं । गुड़िया का दुर्भाग्य यह कि वह अब तक निःसन्तान है ।लावारिस बच्चे को अपने कलेजे से लगाने वाली गुड़िया ने डाक्टर प्रार्थना किया कि बच्चे को बचा लीजिए । किन्तु ईश्वर की लीला अजीब है और हुआ यह की उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई । महिला की गोद सूनी की सूनी रहा गई ।