निर्माणाधीन कार्यों की 20 सितंबर को होगी समीक्षा !
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
19 सितंबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में दिनांक 20.09.2022 (मंगलवार) को अपरान्ह 03:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा नियत प्रारूप 01 से 09 तक पर एवं मण्डलायुक्त महोदय द्वारा निकट भविष्य में मा०मुख्य मंत्रीजी के भ्रमण के दृष्टिगत पी०पी०टी० तैयार किये जाने हेतु नियत किये गये प्रारूप पर की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार ने इस सम्बन्ध में उपरोक्तानुसार दर्शाये गये प्रारूपों पर समस्त विभागीय परियोजनाओं का अद्यतन प्रगति विवरण Latest project Timeges सहित आज दिनांक 19.09.2022 को मध्यान्ह 12.00 बजे तक अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुये उक्त समीक्षा बैठक में समय से स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।