स्वास्थ्य

कानपुर से कुल 04 आंगनवाडी केंद्रों का किया गया चयन !

जनपद के विकास खंडों बिल्हौर से दो,चौबेपुर से एक,घाटमपुर से एक आंगनबाड़ी केंद्रों का मुख्यमंत्री ने लखनऊ से किया लोकार्पण एवं शिलान्यास !

Global times 7 News Network Kanpur Nagar, Lucknow Uttar Pradesh Teem

जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर दुर्गेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर जनपद में भी पोषण माह के तहत भी केंद्रों को चयनित किया गया है।
शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा 700 आंगनवाडी केंद्रों का शिलान्यास किया गया । जिसमें यूपी सीएम के लोकार्पण कार्यक्रम में कानपुर जनपद से नवीन चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 07 केंद्रों का चयन किया गया है ।

जिसमें १९९ का शिलान्यास एवं ५०१ आंगनबाड़ी केंद्रों का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया ।
जहां कानपुर की बिल्हौर तहसील एवं विकास खंड में 02, जिसमें ग्राम सभा बिल्हौर द्वितीय व ग्राम सभा औरंगपुर में औरंगपुर सांभी,
विकास खंड चौबेपुर से 01, ग्राम सभा रूद्र बैल के नर्थापुरवा में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना हेतु चयन किया गया है!
वहीं, घाटमपुर तहसील व विकास खंड की 01 ग्राम सभा परास को चयनित किया गया है!
कानपुर डीपीओ दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद से चयनित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास सूबे के मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुक्रवार को लखनऊ से किया गया है ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button