विप्र समाज की बैठक में उठी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग !

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
मथुरा (उप्र)
रिपोर्ट – भारत शर्मा
मथुरा। उत्तर प्रदेश अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा मथुरा के द्वारा महासभा के पू.राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय महेश दत्त शर्मा की स्मृति में ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा विप्र एकता दिवस मनाया गया। तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
नगर के भूतेश्वर स्थित श्रीजी बाबा आश्रम पर आयोजित ब्राह्मण एकता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा मथुरा के जिला अध्यक्ष जगदीश सुपानिया ने की। प्रदेश संगठन मंत्री महेश चंद शुक्ला ने कहा कि समाज का युवा जागृत होकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करे तो एक बार पुनः समाज को शीर्ष पर पहुंचाया जा सकता है। जिला महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि संगठन को विप्र समाज के शोषित परिवारों के लिए भी आगे आना होगा। तभी संगठन की सार्थकता साबित होगी। ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी ने सरकार से मांग की है कि उ. प्र. में ब्राह्मण कल्याण वोर्ड का गठन किया जाना चाहिए बैठक में डा विनोद शर्मा, नारायण शर्मा,रामकिशन शर्मा एडवोकेट, पी. डी. शर्मा, महेंद्र दत्त आचार्य, अनुज शर्मा, लेखराज शर्मा, हेत रामशर्मा, सुरेश शर्मा पदम शर्मा आदि उपस्थित रहेl