उत्तर प्रदेशलखनऊ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक को मिली धमकी

- पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर जान माल की गुहार लगाई
13 सितंबर
जीटी_ 7 न्यूज़ नेटवर्क
घाटमपुर (कानपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक हिमांशु कश्यप को एक युवक ने जानमाल की धमकी दी है। इससे परेशान एबीवीपी पदाधिकारी ने मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह से मिलकर उनको समस्या बताई और एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने जानमाल की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।
हिमांशु कश्यप ने बताया कि उनके संगठन में कस्बे का ही एक युवक हरिओम त्रिवेदी भी सदस्य है। आरोप है कि गत दिनों उसके साथ कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी बाबा मंदिर पांचवी गली निवासी सुमित उर्फ मोनू सचान और उसके साथी ने मारपीट की थी। बताया कि इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसपर पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया था।
आरोप है कि पुलिस ने उनके खिलाफ शांतिभंग की आशंका की कार्रवाई करने के बाद एसडीएम के यहां चालान प्रस्तुत किया था। यहां से उनको जमानत मिल गई थी। आरोप है कि उसके बाद सुमित उर्फ मोनू सचान ने संगठन के कार्यकर्ता अयान शर्मा को रास्ते में घेरकर धमकी दी कहा कि हिमांशु कश्यप से कह देना कि वह भला चाहता है तो घाटमपुर छोड़ दे। वरना इसका अंजाम बुरा होगा।
उसकी धमकी से परेशान होकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर मौजूद सीओ तेज बहादुर सिंह को ज्ञापन देकर सारी बात बताई। आरोप है कि मोनू सचान दबंग और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। सीओ ने इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
वीडियो- सीओ कार्यालय में जानकारी देता युवक।