मलासा ब्लाक के मुुतैहरापुर गांव मे फैली गंदगी से जान लेवा घातक बीमारियां फैलने आशंका !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात । कानपुर देहात के ग्राम मुुतैहरापुर मे राधेश्याम $/0 श्याम सुंदर ने बताया कि हमारे घर के सामने कूड़ा गोबर डालते है जिससे गंदगी फैलने से हालत ख़राब हो गई और घरो में फैली गंदगी से बहुत ही परेशान किसान बीमारियों से परेशान लोग मलेरिया जैसी बीमारी और हैजा सांप बिच्छी जैसे विषैले कीड़े मकोड़े निकलते रहते हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महोदय ने स्वच्छ मिशन भारत साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है परन्तु सरकारी कर्मचारियों के द्वारा ही साफ सफाई रखें सूचना अधिकारी को दी जाती हैं और वह भ्रष्टाचार पर लीन होकर कोई सूचना और कार्यवाही भी नहीं करते हैं ।

और सुनते भी नहीं दिखाई दे रहे हैं ।लेखपाल, थाना में समाधान दिवस पर और उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे देकर परेशान राधेश्याम पुत्र श्याम सुंदर ग्राम मुुतैहरापुर गांव के मूल निवासी हैं थाना भोगनीपुर, ब्लाक मलासा जिला कानपुर देहात पड़ता है और गांव दबंग लोगो द्वरा कब्जा करना और भ्रष्टाचारी और गंदगी फैलाना इनका पेशा बन गया है जिनके नाम है नाहर सिंह बलवान सिंह जगदंबा प्रसाद यादव यह लोग दबंग टाइप के लोग हैं सरकार इन पर उचित से उचित कार्यवाही करने की मांग ग्राम प्रधान व गांव लोग राधेश्याम पुत्र श्याम सुंदर इन लोगों की मांग है कि कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए व शिकायतों की मौके पर पहुँच कर जांच व सुनवाई की जाए