अनियंत्रित होकर बंबा में गिरी बाइक, 2 हुए घायल !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल 7017774931
इटावा – भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला यादव नगर में तिगड्डा की पुलिया के पास रात्रि लगभग 7:30 बजे शराब के नशे में धुत दो बाइक सवार तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए आ रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और सड़क के तिगड्डा की पुलिया से बंबा में जा गिरे ।
हादसा इतनी तेज था कि में गिरते ही दोनों बाइक सवार मुर्छित हो गए । आसपास के लोग दौड़कर उनको उठाने के लिए पहुंचे तो तब पता चला एक गंभीर रुप से घायल हो गया । दूसरे के मुंह में चोट आई ।जिन्हें उपचार हेतु एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भिजवाया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सोनू उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी बाह जैतपुर, जनपद आगरा नगला पुठ में अपने रिश्तेदार नरेश सिंह पुत्र रामबाबू के यहां आया हुआ था । जो नगला पुठ के रहने वाले मनीष पुत्र हीरालाल के साथ देर रात बाइक पर सवार होकर कहीं घूमकर अपने ग्राम नगला पुठ वापस लौट रहा था । तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बंबा में जा गिरी । जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए ।
हादसे को देखकर मोहल्ले वासी आनन-फानन में भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल ही एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया एंबुलेंस के जरिए से दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भिजवाया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार दोनों युवक नशे में धुत बताई जा रहे हैं।
यादव नगर सभासद टिंकू यादव ने बताया है हादसे में घायल हुए दोनों बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भिजवाया गया है ।