उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानपुर देहात के झांसी की ओर जाने वाले मेन हाइवे किनारे डिवाइडर में मोटरसाइकिल टक्कर लगने से चोटिल हुए ।

ग्लोबलराटाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात । देवीपुर व डीग गांव के सामने झांसी जाने वाले रोड पर शराब के नशे में धुत में मोटरसाइकिल से गिरने से सिर पर चोट । जिसको डीग गांव के क्लीनिक पर मरहमपट्टी की गयी है नाम बताया है राम सिंह $/0 मान सिंह महोदियापुर से लौट रहा था और गौरी भगवनपुर, थाना चौबेपुर कानपुर नगर का रहने वाला बताया है जिसको देवीपुर चौकी के सिपाहियों को रामसिंह ने बताया कि हमारे रिश्तेदार महोदियापुर गांव में रामऔरतार $/0 राम आधार को फोन करके सूचना दी गई जब महोदियापुर से प्रुथ्वीराज,ने बताया कि हमारी बहन का लड़का है और साथ सूरज प्रसाद दोनो लोग चोटिल हुए राम सिंह को लेकर देवीपुर सीएचसी अस्पताल ले गये,

Global Times 7

Related Articles

Back to top button