उत्तर प्रदेशलखनऊ

नौगवा मे पूर्व अध्यापक के घर हुई पन्द्रह लाख की चोरी का पुलिस अभी तक नही कर पाई खुलासा

अन्य घटनाओ से लोगो मे भय

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

कंचौसी। औरैया
कंचौसी की सीमा से लगे गांव नौगवा गांव में सेवानिवृत प्राप्त मानस इंटर कालेज प्रवक्ता नरेश चंद्र दुवे के सूने मकान मे पिछले 10 सितम्बर की रात हुई चोरी की घटना मे अज्ञात चोरो द्वारा चालिस हजार नकदी सहित सेफ बक्सा तोड कर कीमती पन्द्रह लाख रुपए का जेवर चोरी कर ले गये थे उस रात घर के सभी लोग दिबियापुर किराये के मकान मे रहने के लिए चले गये थे सुबह पडोसियो की सूचना पर अध्यापक के पुत्र देवनारायण की सूचना पर पहुची कंचौसी चौकी व दिबियापुर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाने थे और शीध्र चोरो को पकने व माल बरामद करने का दावा किया था जिसमे चौकी इंचार्ज कंचौसी ज्ञानेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी।लेकिन चोरो का अभी तक कोई अता पता नही लगने से पीडित भयबीत है वही पास के गांव मधवापुर मे एक सितंबर को व्यापारी की 70 हजार व 7 सितंबर को ढिकियापुर मे 15 हजार की एवम पिछले मंगलवार जमौली हनुमान मंदिर मे हुई हजारो की चोरी की घटनाओ से आम जन मानस डरा सहमा है वही पुलिस की निष्क्रियता से चोरो के हौसले बुलंद है। वही चौकी पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। इस सम्बन्ध मे दिबियापुर थाना प्रभारी राम सहाय पटेल ने बताया कि कंचौसी मे हुई चोरी की घटनाओ मे शामिल चोरो को पकडने के लिए तीन टीमे गठित की गई है शीघ्र चोरो का खुलसा किया जायेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button