उत्तर प्रदेशलखनऊ

ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल ने किया नगर पंचायत चेयरमैन को सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट – भारत शर्मा

राधाकुंड। गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के श्री धाम राधाकुंड में श्री अखंड रामायण पाठ के समापन अवसर पर हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

नगर के मुख्य बाजार स्थित ब्राह्मण समाज के पंडित जगदीश पराशर के तत्वाधान में आयोजित अखंड रामायण पाठ एवम हनुमान जी के अवसर पर आयोजित हवन व पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द एवं प्रेम बनता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता रामदेव भारद्वाज ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है।उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष टिमटू को ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल द्वारा शाल ओढ़ाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया।इस अवसर पर ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगेंद्र भारद्वाज,महासचिव रूपकिशोर उपमन्यु, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरपाल मिश्रा, जगदीश प्रसाद पराशर,सोहनलाल मिश्र,श्रीराम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button