उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिजली विभाग की अवैध वसूली से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसड़ा (बलिया) समीपवर्ती ग्राम सरदारपुर में 63 केवी के ट्रांसफार्मर की तार में कनेक्शन करने वाली केविल खराब हो जाने की वजह से 3 दिन से लो हाई वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं सूचित करने पर लाइनमैन आया तो बताया,और कहा यह केविल रसडा़ विद्युत विभाग में उपलब्ध नहीं है आप लोगों को ही लानी पड़ेगी केविल लाने के लिए उपभोक्ताओं से शुक्रवार को वसूली हो रही थी इसी बीच ग्राम सभा सरदारपुर के पूर्व प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह बताया कि बिजली विभाग की अवैध वसूली से ग्रामीण परेशान है जब ट्रांसफार्मर जल जाता है उसे लगाने के लिए पैसा देना पड़ता है,जब हिट हो जाता है तो कनेक्शन करने के पैसे देने पड़ते हैं फ्यूज भी उड़ जाता है उसे जोड़ने के लिए पैसे देने पड़ते हैं और यह सब पैसे देने के लिए उपभोक्ता आपस में वसूली करके देते हैं ,ग्रामीण उपभोक्ताओं के अनुसार ट्रांसफार्मर की आई खराबी की वजह से उपभोक्ताओं को भारी क्षति उठानी पड़ती है पंखे का जल जाना ,बल्ब का फ्यूज होना,मोबाइल चार्जर जल जाना इत्यादि अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली की चोरी करवाते हैं अवैध कनेक्शन देकर ट्यूबेल तक चलवाते हैं जिसका खामियाजा कनेक्शन धारी उपभोक्ता भोगते है, ग्रामीण उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग को ध्यान देने की बात कही जिससे उपभोक्ताओं का शोषण बंद हो।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button