प्राथमिक विद्यालय करसा का किया निरीक्षण, एमडीएम ना बनने पर प्रधानाध्यापक को दी अंतिम चेतावनी

बीएसए के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कायाकल्प के कई पैरामीटर्स से नही मिला संतृप्त, बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता भी नहीं मिली संतोषजनक
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
8 सितंबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने आज सुबह 8:40 बजे पर मॉडल प्राइमरी विद्यालय करसा सरवनखेड़ा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान स्कूल में प्रधानाध्यापक और अन्य स्टाफ के बीच विवाद चल रहा पाया गया और लगातार इस स्कूल द्वारा पत्राचार किया जा रहा है स्कूल में कुल छात्र संख्या 174 है जिसमें छात्र उपस्थिति 60% से ऊपर थी, तीन दिन से एमडीएम नहीं बना जिस वजह से अंजना सहायक अध्यापक को अंतिम चेतावनी दी गई, उसी के साथ साथ एमडीएम का संपूर्ण संचालन प्रधानाध्यापक को दिया गया है जो कल से एमडीएम संचालित कराएंगे, निरीक्षण में पाया गया की स्टाफ के बीच आपसी समन्वय ना होने के कारण वहां शैक्षिक कार्य में भी लापरवाही की जा रही है, टीचर को भी निपुण लक्ष्य याद नहीं है,समस्त स्टाफ का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका जा रहा है, जब तक समस्त स्टाफ अपना दायित्व नहीं सुनिश्चित करते है, विद्यालय में कायाकल्प के कई पैरामीटर्स संतृप्त नहीं है, कक्षा का टाइलीकरण नहीं हुआ है, बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं दिखी। समस्त स्टाफ का स्पष्टीकरण मांगा गया है एवं अग्रिम आदेशों तक सभी स्टाफ का वेतन रोका जाता है, प्रधानाध्यापक को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने कक्ष के अलावा बाकी सभी कक्ष के लिए भी इनवर्टर द्वारा लाइट की व्यवस्था कराएंगे।