शिक्षक नवीन दीक्षित राज्य शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित !

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
रिजवान खान
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात_
रूरा क़स्बा क्षेत्र के सिठमरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे सहायक अध्यापक नवींन कुमार दीक्षित का चयन राज अध्यापक पुरस्कार के लिए हुआ है वह शिक्षक कार्य में पपेट , कलाकृति बनाकर नवाचार कर पढ़ाते हैं बच्चों को इसके चलते बच्चे भी मन लगाकर पढ़ाई करते हैं इसके अलावा बच्चों को पर्यावरण के लिए पौधारोपण कराने , प्रदूषण न फैलाने समेत कई काम के लिए जागरूक करते हैं रूरा कस्बा निवासी नवीन कुमार दीक्षित बेसिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षको मे अध्यापक पद पर वर्ष 2003 मे भर्ती हुए थे।नवीन कुमार दीक्षित अंग्रेजी , पर्यावरण , पढ़ाते हैं राज्य शिक्षको को पुरस्कार दिया जायेगा. इनमें से 10 शिक्षको को मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन मे शिक्षक दिवस पर सम्मानित करगे। बाकि शिक्षकों को जिला स्तर पर होने वालों सम्मान समरोह मे सम्मानित किया जायेगा।