कैबिनेट मंत्री ने 4 दर्जन छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
3 सितंबर 2022
स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी की लहर
स्मार्टफोन छात्र छात्राओं के लिए कारगर साबित होंगे।
सिकंदरा कानपुर देहात। श्री रामअवतार महाविद्यालय बुधौली के करीब 4 दर्जन छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने स्मार्टफोनो का निशुल्क वितरण किया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं की चेहरो पर खुशियों की झलक दिखाई दी। प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा तहसील के श्री राम अवतार महाविद्यालय में एक समारोह आयोजित कर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन सैकड़ों की तादाद में उपस्थित लोगों के बीच में वितरण किए।
हमारे संवाददाता को दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्मार्टफोन पाकर मुझे खुशी है कि आगे आने वाले समय में अध्ययन कार्य में स्मार्टफोन काफी कारगर साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव एवं चौकी इंचार्ज रसधान अवनीश पटेल के अलावा भारी तादाद में सभ्रात नागरिक उपस्थित थे।