उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व APS ग्लोब स्कूल में चला मिस्टर इंडिया का जादू गोण्डा नगर!


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान!
Global times7 news network
Gonda up

हर कदम सच के साथ……
आपको बताते चलें आज दिनांक 1सितंबर 22 को विश्व मे ख्याति प्राप्त कर चुके जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा जिला अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए APS ग्लोब स्कूल गायत्री पुरम में प्रबंधक अजय कुमार सिंह, व अन्य स्टाफ अतुल श्री वास्तव, अर्पिता निषाद, अजर सिमिन के नेतृत्व में जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा मैजिक शो कर बच्चों को जागरूक किया !

A P S ग्लोब स्कूल मैजिक दिखाते जादूगर मि इंडिया


बिभिन्न प्रकार के जादू दिखाकर बच्चों को मोटिवेट किया बच्चों ने भी मैजिक शो का खूब आनंद लिया ! वहीं APS ग्लोब स्कूल का प्रबंधन साफ सफाई अनुशासन भी देखने को मिला जो कि उत्तम रहा………
वहीं गोण्डा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी के नेतृत्व में 11 :00 से 1:00 बीच कार्यक्रम में बच्चों के भारी संख्या उपस्थिति में तालियों के गड़गड़ाहट के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ बच्चों में काफी उत्साह दिखा सभी बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया वहीं बच्चों ने भारत माता के खूब जयकारे लगाए !

A P S ग्लोब स्कूल के बच्चे


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क द्वारा मीडिया से बात करने पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी ने बताया की यह जागरूकता अभियान काफी सराहनीय जो की मनोरंजन के साथ बच्चों को जागरूक किया जा रहा है! बच्चे मोटिव भी हो रहे हैं! प्रधानाचार्य ने प्रभावित होकर जादूगर मिस्टर इंडिया को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया!

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोण्डा


वहीं APS ग्लोब स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व भारत स्वच्छता मिशन अभियान की जमकर तारीफ की व विश्व विख्यात जादूगर मिस्टर इंडिया के जादू के कायल रहे!

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैजिक शो आनंद लेती छात्रा

वहीं मीडिया से बात करते कहा यह एक अच्छी पहल है, जिससे बच्चों में जागरूकता के साथ साथ एक अच्छा मनोरंजन भी हो रहा है!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button