अखंड सौभाग्यवती का पावन पर्व हरतालिका तीज मंगलवार को अटूट आस्था के साथ मनाया गया। पति की दीर्घायु कामना की

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी की रिपोर्ट
उन्नाव विकासखंड बीघापुर बारा सगवर थाना क्षेत्र में अखंड सौभाग्यवती का पावन पर्व हरतालिका तीज मंगलवार को अटूट आस्था के साथ मनाया गया। पति की दीर्घायु कामना के लिए महिलाओं ने चौबीस घण्टे का कठोर निर्जला व्रत रखा व युवतियों ने भी व्रत रखकर सुयोग्य वर की शिव पार्वती से कामना की गयी। मंगलवार देर सायं महिलाओं ने श्रंगार करके पूरे विधि विधान से घरों में शिव पार्वती का पूजन अर्चन कर मंगलगीतो से रात्रि जागरण किया।
मंगलवार शुबह से ही दिन भर निर्जला व्रत के साथ ही पूजन की तैयारियों में लगी महिलाएं शाम होते ही पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद शिव पार्वती व्रत का कथा को श्रवण किया। कथा का रसपान करा रहे पण्डित व पुरोहितों ने महिलाओं व युवतियों को भगवान शंकर व माता पार्वती के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अत्यंत कठोर निर्जला व्रत के करने से सभी विघ्न बाधाओं से मुक्ति प्रदान होने के साथ ही महिलाओं को अखण्ड सुहाग व युवतियों को मनचाहा श्रेष्ठ जीवन साथी वर प्राप्त होता है।