उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध रूप से रखी गयी चरस समेत अभियुक्त गिरफ्तार

Global Times- 7 News Network

राकेश कुमार मिश्र

Crime Reporter, तहसील मैथा

30 August 2022

शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मलिक पुर गाँव के पास एक व्यक्ति को 300 गा़म अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, उप निरीक्षक अमरेन्द्र पताप सिंह अपने हमराही आरक्षियों सूरज मिश्र, व प़दीप तिवारी के साथ अपने क्षेत्र में गस्त पर थे, विश्वसनीय सूत्रों से प़ाप्त जानकारी के आधार पर निश्चित स्थान पर एक व्यक्ति मलिक पुर गाँव के पास पुलिया पर बैठा था, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 300 ग़ाम चरस बरामद की गई, जो बेचने के लिए अवैध रूप से अपने पास रखे था, पकडे गये 28 वर्षीय अजय नाथ पुत्र संतनाथ निवासी मलिकपुर जोगीडेरा, थाना शिवली, कानपुर देहात को N. D. P. S. अधिनियम के अन्तर्गत जेल भेज दिया गया है!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button