उत्तर प्रदेशलखनऊ

खंडर पड़े कुएं में गिरा गोवंश फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 मई 2023

#अजीतमल,औरैया।

कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में मेला ग्राउंड के पास स्थित एक कुएं में सांड गिर गया जिसकी सूचना पुलिस को दी जहा से फायर सर्विस को सूचना दी मौके पर पहुंची औरैया फायर सर्विस की टीम ने लगातार तीन घंटे की रेकियू कर सांड को सकुशल बाहर निकला। मौके पर पहुंची औरैया की टीम के सदस्य रमेश चंद्र यादव ने कुएं में उतर कर सांड को रस्सी से बांधकर कुएं से बाहर निकाला, वही रमेश चंद यादव ने बताया कि कुआं की स्थिति काफी जर्जर थी और सांड भी मरखू था। फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी, मोहल्ले के लोगो की मदद मिली जिससे साड़ को कुएं से बाहर निकला गया। सवाल यह उठता है कि जर्जर पढ़े कुए को सरकार और जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी बंद नहीं कराया जा रहा कौन है इसका जिम्मेदार, जिम्मेदारों को सोचना चाहिए कि नगर में कितने ऐसे हुए हैं जिनको जल्द से जल्द बंद कराया जाना चाहिए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button