मनियर मार्ग के जलालीपुर चट्टी के समीप बाइक व मैजिक में भिड़न्त बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर(बलिया)मनियर मार्ग पर स्थित जलालीपुर चट्टी के समीप शनिवार को बाइक एवं मैजिक में आमने -सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार 40 वर्षीय अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल अधेड़ नशे में चूर था।
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र राजभर पुत्र जग्गा राजभर निवासी सबदरा थाना स्थानीय शनिवार को दोपहर में ग्लैमर बाइक न.यू पी 60 A N 9663 द्वारा मनियर की तरफ से सिकन्दरपुर आ रहा था।वह जैसे ही जलालीपुर चट्टी से आगे बढ़ा की सामने से आ रही मैजिक में उसकी बाइक असन्तुलित हो कर भीड़ गई जिससे वह सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद चालक मैजिक ले कर फरार हो गया जबकि मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल जितेन्द्र को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखर डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफ कर दिया।