उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड सहार ब्यूरो बृजेश बाथम।

सहार,औरैया। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों के संबंध में शासनादेश निर्गत कराए जाने के संबंध में मंगलवार को प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद औरैया के शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल कानपुर को सौंपा।
जिसमे बताया गया की अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रमुख मांग लंबे समय से लंबित हैं इन पर कई बार विभागीय अधिकारियों व शासन स्तर के अधिकारियों से वार्ता व बैठकें हुई हैं प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में संगठन की बैठक हुई थी जिसमें मांगों से संबंधित शासन में चल रही पत्रावलियों के ऊपर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे परंतु मांगों के शासनादेश निर्गत नहीं हुए हैं इसी क्रम में मंगलवार को पुनः अपना मांग पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल कानपुर के द्वारा माध्यमिक शिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को इस अनुरोध एवं अपेक्षा के साथ प्रेषित किया है कि हमारी मांगों का शासनादेश निर्गत किया जाए प्रमुख माँगों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति,शासकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नगदीकरण, चिकित्सीय सुविधा,चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की लिपिक पद पर पदोन्नति में ट्रिपल सी का प्रावधान समाप्त किया जाए आदि मांगों का ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल दुबे, उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भदौरिया, जिला महामंत्री पंकज भदौरिया, कोषाध्यक्ष राम मोहन, जिला संगठन मंत्री सिराज अहमद, मुकेश कुमार, असलम शेख, अख्तर शेख, कमल कुमार शिवकुमार सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button