आउटर बिकरू चौकी के चंद कदम की दूरी पर,पंचायत सचिवालय को चोरों ने बनाया निशाना, हौसले बुलंद!

आउटर क्षेत्र के दिलीप नगर सचिवालय में रात को चोरों की वारदात!
ग्लोबल टाइम्स _7
न्यूज नेटवर्क
आशीष राजपूत
संवाद दाता
बिल्हौर
कानपुर ।
जानकारी अनुसार जनपद आउटर क्षेत्र के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू चौकी के चंद्र कदमों की दूरी पर,व शिवराजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दिलीप नगर में बने ग्राम सचिवालय से चोरों ने कंप्यूटर,सीपीयू बैटरी इनवर्टर आदि कीमती सामान चोरी कर घटनाक्रम को अंजाम दिया, उक्त के सम्वंध में चोरी की घटना की पुष्टि कानपुर जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर व खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर की गई, उक्त संदर्भ में पुलिसिया कार्यप्रणाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगते हुए नजर आ रहे हैं, जोकि चौकी क्षेत्र अंतर्गत इस समय अपराधी प्रबृति के लोगों का व निरंकुश सुरक्षा व्यवस्था के चलते चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जो बहुत ही अचम्भित व स्तब्ध करने वाले वाकया है, अब यह देखना होगा कि क्या चौबेपुर थाना के आउटर क्षेत्र विकरू चौकी हल्का पुलिस द्वारा क्या सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा सकती है , ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक दिलीप पंचायत सचिवालय में चोरी की वारदात हो जाने से ग्रामीण बैंक की भी सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते नजर आ रहे हैं ।





