अपराधउत्तर प्रदेशकानूनलखनऊ

कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने बाजार की प्रमुख मार्गों पर की पैदल गश्त


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

पीडी गुप्ता
गौसगंज – हरदोई। थाना कासिमपुर पुलिस चौकी गौसगंज क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सण्डीला की देखरेख में पुलिस के जवानों ने वुधवार को गौसगंज में पैदल गश्त किया। सण्डीला गौसगंज मार्ग से होते हुए के बाजार की प्रमुख मार्गों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहुंच पुलिसकर्मियों ने नागरिकों में मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था का एहसास कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना कासिमपुर की गौसगंज चौकी पुलिस ने गौसगंज की सभी मार्गों पर पैदल मार्च किया। बाजार की भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा आभूषण आदि की दुकानों पर मौजूद लोगों से सीओ ने बातचीत कर लोगों के प्रति पुलिस के सजग रहने का आह्वान किया, कहा कि किसी को कहीं पर भी अगर किसी तरह की दिक्कत आए या किसी भी संदिग्ध वस्तु तथा गतिविधि होने की जानकारी मिले। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे कि पुलिस आवश्यक कदम उठा सके।
इस दौरान थाना प्रभारी कासिमपुर सहित गौसगंज चौकी पुलिस टीम मौजूद रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button