आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत बीघापुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा पासवान की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी की रिपोर्ट
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत रविवार को बीघापुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा पासवान की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा मझिगवां प्रधान कुंवर सिंह बाबू के आवास रुदीखेड़ा से हिलगी,केसरी खेड़ा, नेवाजीखेड़ा ,चेतरा ,चौथाई ,दलपतखेड़ा होते हुए निकाली गई।ब्लॉक प्रमुख पुष्पा पासवान ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगो को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की।तिरंगा यात्रा में शामिल…

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।इस अम्रत महोत्सव को और ऐतिहासिक बनाने के लिये हर घर तिरंगा लगाने की अपील की।
तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से बीघापुर ब्लॉक प्रमुखपति पवन पासवान , ब्यगुलालखेड़ा प्रधान अरुण सिंह भोले,संजय पांडेय, अम्बुज सिंह चौहान, संदीप सिंह, अरिदमन सिंह सगुन,भानु प्रताप सिंह, राममंगल मिश्रा,अखण्ड प्रताप सिंह,सरदार सिंह, पंकज सिंह व अनूप बाजपेयी मौजूद रहे।