अलर्ट! 31 दिसंबर तक निपटा लें ये 4 जरूरी काम, वरना नए साल में होगा नुकसान

Breaking news
1. महंगी होने वाली हैं कारें: खरीदारी का आखिरी मौका
नए साल से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और MG जैसी दिग्गज कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं।
MG और BMW: इन्होंने पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है (BMW में 2-3% की वृद्धि)।
अन्य कंपनियां: बाकी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी जल्द ही कीमतों में इजाफे का ऐलान कर सकती हैं। अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो 31 दिसंबर तक बुकिंग करना फायदेमंद हो सकता है।
2. छोटी बचत योजनाओं (Small Savings) पर कम होगा ब्याज
RBI द्वारा 5 दिसंबर को रेपो रेट में 0.25% की कटौती (6.50% से घटाकर 6.25%) करने के बाद अब छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में गिरावट की आशंका है।
प्रभाव: PPF, सुकन्या समृद्धि और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम जैसी 11 योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।
FD दरें: बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में भी कमी आने का अनुमान है।
3. आधार-पैन लिंकिंग: इनएक्टिव हो सकता है आपका कार्ड
जिन लोगों का आधार 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले बना है, उनके लिए पैन (PAN) कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है।
अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025।
नुकसान: लिंक न होने पर पैन कार्ड ‘इनएक्टिव’ हो जाएगा। इसके बाद आप न तो ITR भर पाएंगे और न ही पेंडिंग रिफंड क्लेम कर सकेंगे। बैंकिंग और म्यूचुअल फंड के काम भी अटक सकते हैं।
4. बिलेटेड ITR फाइल करने का अंतिम अवसर
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो लेट फीस के साथ इसे भरने का आखिरी मौका 31 दिसंबर तक है।
रिफंड का नुकसान: टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप 31 दिसंबर के बाद रिटर्न फाइल करते हैं, तो आप अपने रिफंड का दावा नहीं कर पाएंगे और वह पैसा सरकार के पास चला जाएगा।
सावधानी ही बचाव है: इन बदलावों का आपकी आर्थिक सेहत पर सीधा असर पड़ेगा। अंतिम समय की भागदौड़ और जुर्माने से बचने के लिए अगले 3-4 दिनों में इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।





